एनएच-49 बी पर दुर्घटना से एक व्यक्ति की मौत
कोरबा 22 जून। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे संया 49 बी पर अलग- अलग कारणों से हादसों का होना जारी है। इनमें जन हानि हो रही है। इस मार्ग पर हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी पहचान करने के साथ पुलिस ने अपराध कायम किया है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार कोरबा-चांपा मार्ग पर सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज सुबह होटल रिलेक्स-इन के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम जवाहर लाल है,जो ग्राम पताढ़ी का निवासी था। बताया जा रहा है,कि मृतक किसी काम से उरगा की तरफ गया हुआ था। वहां से वापसी के दौरान उरगा रेलवे क्रॉसिंग के पास उसके गाड़ी का पेट्रोल समाप्त हो गया था। अपनी बाइक को खड़ी कर वह पेट्रोल लेने जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर उरगा पुलिस पहुच गई है और मामले की जांच कर रही है। उरगा टीआई राजेश जांगड़े ने बताया कि वाहनों की गति पर नियंत्रण करने के लिए लगातार कोशिश की जाती रही है। इसके अलावा कुछ मामलों में शराब पीकर वाहन चलाने व दुर्घटनाकारित करने वाले चालकों के मामले में उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराने के लिए डीटीओ को प्रस्ताव भेजा गया। इस तरह की कोशिशें आगे भी जारी रखी जाएंगी ताकि लापरवाह वाहन चालकों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो।