लीजमौंटाजेंस इंडिया प्राइवेट कंपनी ने वृद्धा आश्रम में किया सेवा कार्य
कोरबा 6 दिसंबर। बालको स्थित कंपनी लीजमौंटाजेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एलआईपीएल ने संस्था एक्ट ऑफ ह्यूमैनिटी के साथ मिलकर नवदृष्टि प्रशांति वृद्धा आश्रम में दिया स्वेटर, जैकेट, दवाइयां एवं अच्छा खाना।
बालको स्थित कंपनी लीजमौंटाजेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एलआईपीएल ने संस्था एक्ट ऑफ ह्यूमैनिटी के साथ मिलकर रविवार 5 दिसंबर को सर्वमंगला मंदिर स्थित नवदृष्टि प्रशांति वृद्धा आश्रम में सेवा कार्य किया। इस सेवा कार्य में आश्रम में रह रहे बड़े बुजुर्गों को ठंड के मौसम को देखते हुए कंपनी के द्वारा नए स्वेटर एवं जैकेट दिए गए, साथ ही बड़े बुजुर्गों को अच्छा पौष्टिक भोजन भी परोसा गया। आश्रम में रह रहे बड़े बुजुर्गों को जरूरत अनुसार उनके रोज के जरूरत में आने वाली दवाइयां भी दी गई। इस सेवा कार्य में कंपनी की ओर से श्री राहुल दवे महाप्रबंधक एवं श्री रोहित दुबे वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी शामिल रहे। संस्था की ओर से संस्था के प्रमुख रूहुल खान, ग्रेडिन गैलयर, मोहम्मद आसिफ खान, अफरोज अली, रोजलीन गैलयर भी शामिल रहे और इस नेक कार्य में उन्होंने अपना-समय दिया और आश्रम में रह रहे बड़े बुजुर्गों के साथ अच्छा समय व्यतीत करते हुए उनके साथ खाना भी खाया। कंपनी के अधिकारियों के द्वारा आगे भी जिले में ऐसे सेवा कार्यों को करने एवं समाज के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करने का वादा किया गया है। संस्था एक्ट ऑफ ह्यूमैनिटी बड़े ही लंबे समय से कोरबा जिले में समाजसेवी कार्यों में भाग लेती रही है और इसी तरह समाज के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करते आ रही हैं।