सर्वसम्मति के आधार पर कांग्रेस देगी टिकट

कोरबा 12 जनवरी। कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए प्रत्याशी चयन सर्वसम्मति के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में बगावट की संभावना कम होगी। अन्य स्थिति में बागियों पर तुरंत एक्शन होगा।

कटघोरा नगर पालिका के मामले में निकाय चुनाव को लकर एक बैठक में पर्यवेक्षक और पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने इस बात को स्पष्ट किया। कहा गया कि पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए रीति-नीति लोगों तक पहुंचाई जाएगी। पर्यवेक्षक ने बताया कि हर हाल में अध्यक्ष व पार्षद के लिए योग्य प्रत्याशी चुने जाएंगे। उन्हें जिताने का दायित्व संगठन का होगा। अब तक अध्यक्ष के लिए 5 और पार्षद के लिए 14 नाम सामने आए हैं। पूर्व विधायक ने बताया कि बैठक में दावेदारों से मुलाकात की गई, जिससे संकेत मिला कि मजबूती के साथ इस चुनाव को लड़ा जाएगा। बैठक में पर्यवेक्षक के साथ प्रदेश संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व नपा अध्यक्ष रतन मित्तल, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, राजीव शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the word