मोडिफाइड सायलेंसरों और प्रेशर हॉर्न पर कोरबा पुलिस की कार्यवाही जारी
🔸 कोरबा पुलिस के द्वारा कुल 10 साईलेंसरों एवं प्रेशर हॉर्न को जप्त किया गया।
🔸5000 रुपए का समन शुल्क लिया गया, दो दिन में कुल 59 कार्यवाही की गई
🔸ध्वनी प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए कोरबा पुलिस कर रही जनता से अपील।
कोरबा 07 अगस्त। ध्वनी प्रदूषण रोकथाम हेतु जिला कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना /चौकी यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाइड सायलेंसरो एवं प्रेशर हार्न के विरूद्ध एमवी एक्ट और धारा 106 बीएनएसएस के तहत् जप्ती की कार्यवाही की गई है।
कोरबा पुलिस के द्वारा ध्वनी प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में कुल 10 नग साईलेंसरों एवं साथ में प्रेशर हॉर्न को पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस के द्वारा इसमें एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई एवं 5000 रुपए का समन शुल्क लिया गया। इस कड़ी में वाहन चालको को समझाईश भी दिया गया। ज्ञात हो कि लगातार दो दिन से चल रही कार्यवाही में आज दिनांक तक कोरबा पुलिस के द्वारा कुल 59 मॉडीफ़ाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न जप्त किया गया है।
कोरबा पुलिस के द्वारा विभिन्न ऑटो पार्ट्स/ गैरेज दुकानों में भी रेड कार्यवाही की जा रही है और मॉडीफ़ाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न मिलने पर उनके ऊपर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।