सूरज हठथेल की मौत के मामले में कोरबा एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
कोरबा. पुलिस कस्टडी में कुख्यात बदमाश सूरज हठथेल की मौत के मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एक एसआई और दो सिपाही को निलंबित कर दिया है. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बीते दिनों पाली क्षेत्र में सूरज ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद फरार हो गया था. उसे दर्री पुलिस ने पकड़ा और सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले किया था.
आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट में सूरज को सिविल लाइन थाना पुलिस ने जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी ने कहा, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा. लापरवाही बरतने वाले दर्री थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.