6 घंटे तक चली मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गढ़चिरौली में पुलिस नक्सली एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है करीब 6 घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। एनकाउंटर खत्म होते ही 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10 बजे गढ़चिरौली से एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया। इसमें डिप्टी SP ऑप्स के नेतृत्व में 7 सी 60 पार्टियों को वंडोली गांव में छत्तीसगढ़ सीमा के पास भेजा गया, क्योंकि गांव के पास 12-15 नक्सलियों के डेरा डाले होने की विश्वसनीय जानकारी मिली थी। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर फायरिंग हुई और पुलिस के जवानों ने 12 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 3 AK47, 2 इंसास, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए हैं। इधर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिसकर्मियों को इस कामयाबी पर 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Spread the word