DSPM कोरबा: 9 अधिकारी कर्मचारी हुए सेवा निवृत्त

कोरबा 30 जून। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युतगृह कोरबा के नौ अधिकारी एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कंपनी द्वारा दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएमपीएम के कार्यपालक निदेशक हेमंत सचदेवा ने की और सभी सेवानिवृत्त नौ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित कर भावभिनी विदाई देकर उनके उज्ज्वल एवं सुदीर्घ, स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री सचदेवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारे नौ साथी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनके अनुभव से हम बिजली उत्पादन की क्षमता को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी या संस्था की सफलता बेहतर टीम पर निर्भर होती है। जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं वे कर्तव्यनिष्ठ होकर कंपनी को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाते रहे। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों अधीक्षण अभियंता अमित चटर्जी, संयंत्र निज सहायक दुर्गाशंकर दीक्षित, सीबी बेनर्जी -वरिष्ठ परिवेक्षक, श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव (मानव संसाधन), लखनलाल मरावी-वरिष्ठ परिवेक्षक, गुरूनंदन प्रसाद राजवाड़े-वरिष्ठ रसायनिज्ञ, संत कुमार साहू-कनिष्ठ परिवेक्षक, लक्ष्मीनारायण पांडेय-कनिष्ठ परिवेक्षक एवं इख्तियार खान-संयंत्र सहायक को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं देते हुए उनकी बेहतर सेवा के लिए बधाई दी। इन सभी अतिथियों को फूल मालाओं -बूके एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों को विभाग के युनियन नेताओं ने भी बधाई दी। सभी सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने अनुभव भी मंच पर साझा किया। सम्मान समारोह का आयोजन सीनियर क्लब के सभागार में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन श्री साहू ने किया। इस अवसर पर प्रदेश एवं जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, सेवानिवृत्त अधिकारियों- कर्मचारियों के परिजन एवं संयंत्र के अधिकारी -कर्मचारी, ठेकाकर्मी, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी- सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word