दादारखुर्द में 1008 लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास.. आवेदकों की सूची जारी
कोरबा 29 जून। कोरबा नगर पालिक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस अंतर्गत दादरखुर्द में निर्मित आवासगृहों के आबंटन हेतु 1008 पात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सूचना पटल, निगम के सभी जोन कार्यालयों में उक्त सूची का अवलोकन किया जा सकता है। निगम द्वारा पात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी कर आबंटन के संबंध में आगामी कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दादरखुर्द में 2784 आवासगृहों का निर्माण कराया गया था। उक्त निर्मित आवासगृहों में से 986 आवासगृहों के आबंटन हेतु निगम द्वारा आवेदन पत्र मंगाए गए थे। निर्धारित समयावधि में 1784 आवेदन पत्र निगम को प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण गठित समिति द्वारा किया गया तथा पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची प्रकाशित कर दावा/आपत्ति मंगाई गई थी। निर्धारित समय में प्राप्त दावा/आपत्तियों का निराकरण किया गया तथा 1008 पात्र हितग्राही पाए गए। इन पात्र हितग्राहियों की अंतिम पात्रता सूची निगम द्वारा प्रकाशित कर दी गई है। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सूचना पटल तथा निगम के समस्त जोन कार्यालयों में सूची का अवलोकन किया जा सकता है तथा इस संबंध में मार्गदर्शन व समुचित जानकारी के लिए निगम कार्यालय साकेत के द्वितीय तल स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। निगम द्वारा योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर आवासगृहों के आबंटन हेतु आगामी कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।