नहर में नहाने गई बालिका की डूबकर मौत

कोरबा 27 जून. नगर के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमगढ़ा में आज सुबह उजाला केवट, जो अपनी बडी मम्मी के यहा घूमने आई थीं, दो अन्य लोगों के साथ नहाने हेतू नहर गई हुई थी। नहाने के दौरान उजाला गहरे पानी में समा गई। साथ में आई अन्य दो बच्चियों ने घटना की जानकारी परिजनों को एवं डायल 112 को दी, जिसके बाद आनन फानन में शव को पानी से बाहर निकाला गया।

बता दे कि मृतिका उजाला केवट पिता निर्मल निवासी गोकुल नगर कोरबा की रहने वाली है जो बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमगढ़ा क्षेत्र में अपने बड़ी मम्मी के यहां आई हुई थी। आज सुबह 8:00 बजे के करीब उक्त घटना घटित हुई है। घटना की जानकारी मिलते हैं परिजन मौके पर पहुंचे, वहीं उक्त घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Spread the word