नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

कोरबा 26 जून। ग्राम खरहरकुड़ा में संचालित सी बी एस ई मान्यता प्राप्त स्कूल नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में सत्र 2024-25 में अध्ययन कर रहे सभी छात्रों का शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक जायसवाल ने बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत करते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही द्वय उप प्राचार्य श्रीमती मनोरमा एवम श्री सुभाष अनन्त ने शिक्षकों सहित सभी बच्चों को तिलक लगाया और चॉकलेट प्रदान किया। ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद पुनः विद्यालय आने पर बच्चों में अलग ही खुशी एवम उमंग देखने मिली।

उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल जी ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज और देश के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों का शिक्षित होना आवश्यक है। शिक्षा से ही राष्ट्र विकास संभव है।

Spread the word