बिजली उत्पादन से जुड़ी प्रक्रिया को देखी महिला मण्डल ने
कोरबा 14 जून। डीएसपीएम संयंत्र के वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी के मार्गदर्शन में पर्यावरण दिवस के तारतम्य में प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा सविता सचदेवा, आकृति महिला मंडल की अध्यक्षा निवेदिता बंजारा, एवं संकल्प महिला मंडल की अध्यक्षा निहारीका शर्मा सहित प्रेरणा मण्डल की सभी सदस्याओं द्वारा डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ द्वारा सर्विस बिल्डींग पोर्च में सभी को विजिटर पास देकर स्वागत किया गया इसके पश्चात् संयंत्र के एमसीआर, टरबाईन फ्लोर, बॉयलर एरिया, ओ आर टी कक्ष में पॉवर प्वांइट प्रेजेंनटेशन द्वारा कोयला एवं पानी के द्वारा बिजली बनाने की प्रक्रिया को संक्षिप्त रूप से बताया गया। तत्पश्चात वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डीएम प्लांट, एरिएटर, क्लेरिफायर, केमिकल लैब, कुलिंग टॉवर, क्लोरीनेशन प्लांट सीटी बेसिन केनाल एवं न्यू सल्फ्यूरिक एसिड टैंक एरिया का भ्रमण कराया गया तथा संबंधित शाखा के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई। सभी सदस्याए पहली बार इस तरह का अनुभव मिलने पर अत्यधिक हर्षित एवं रोमांचित हुई। अध्यक्षा सविता सचदेव, निवेदिता बंजारा एवं निहारीका शर्मा ने संयंत्र भ्रमण के अनुभव साझा करते हुए बताया की इस तरह संयंत्र भ्रमण होते रहना चाहिए जिससे ज्ञान में वृद्धि एवं जानकारी प्राप्त होती है। इसी अवसर पर वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी जानकारी प्रदान की गई एवं सभी को कपड़े की थैली तथा नैपकीन, स्टील चम्मच वितरण कर प्लास्टिक का उपयोग न करने पर्यावरण जागरूकता की अलख जगाई।
इस अवसर पर प्रेरणा महिला मण्डल की पदाधिकारी उपाध्यक्षा अंजना कुजुर, प्रियंका सूर्यवंशी, अनिता टंडन, साधना सोनी, अंजना मंडलोई, सीमा राजपूत, अनामिका गुप्ता, निशा गोठी, उत्तरा ठाकुर, अनु सरना, ज्योत्सना पुनवाटकर, रश्मि साहू, सुनीता शर्मा, स्मिता शर्मा, हेमलता गुरूपंच, रंजीता कश्यप, नंदिनी साहू उपस्थित रही। विशेष सहयोग रसायन विभाग के वरिष्ठ रसायनज्ञ रश्मि उसेंडी, प्रतिमा तिर्की, दिप्ती भादे एवं सहायक अभियंता (बीएमडी) कमलकांत यदु का रहा।