फ्लोरा मैक्स कंपनी के मालिक समेत 07 लोगों पर ठगी का आरोप

100 करोड़ की ठगी का खुलासा

कोरबा 24 नवंबर। जिले में महिलाओं से ठगी करने और फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले फ्लोरा मैक्स-फ्लोरा व्होलसेल कंपनी के मालिक अखिलेश सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद अपराध दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी अखिलेश सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन की रिमांड पर लिया है, जबकि बाकी छह आरोपी फरार हैं।

सूत्रों के अनुसार फ्लोरा मैक्स के आरोपियों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर ब्याज का लालच दिया और उन्हें विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलवाकर ठगी की। इस गिरोह में शहर के कुछ सभ्रांत परिवारों की महिलाएं भी शामिल थीं, जो ग्रामीण और मध्यमवर्गीय महिलाओं को चकाचौंध दिखाकर धोखाधड़ी करती थीं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी और षड्यंत्र रचने के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में नगर सैनिक मनोज भारद्वाज और उसकी पत्नी नीता भारद्वाज का भी नाम सामने आया है, जो इस गिरोह का हिस्सा बताए जा रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच तेज कर दी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Spread the word