नियम विरूद्ध राख डाल रहे, राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण में कर रहे गुंडागर्दी, आधी रात धरना पर बैठे पूर्व गृहमंत्री, पुलिस ने जप्त किया ब्लैक स्मिथ कम्पनी के चार वाहन

कोरबा 27 सितम्बर। पूर्व गृह मंत्री व विधायक ननकीराम कंवर ने तरदा में नियम विरूद्ध राख पाटने को लेकर बीती रात सड़क पर कुर्सी लेकर बैठ गए। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने ब्लैक स्मिथ कम्पनी के चार गाडिय़ों को जब्त कर कार्यवाही की है।

पूर्व गृह मंत्री ने बताया कि ठेका कंपनी ब्लैक स्मिथ के कर्मी अपने आपको सरकार के करिंदे बता रहे हैं। कंपनी का ठेका निरस्त करने व किसानों की भूमि पर राख फेंके जाने पर कार्रवाई की मांग की गई थी, पर दोनों मांग पूरी नहीं की गई। उल्टे राख फिर से फेंकना शुरू कर दिया गया, इसलिए मुझे धरने पर बैठना पड़ा। प्रशासन ने आगे भी कार्रवाई नहीं की, तो भूख हड़ताल पर बैठूंगा।

गौरतलब है कि ग्राम तरदा के पास खेत में राख फेंके जाने से नाराज ग्रामीणों और ब्लैक स्मिथ कंपनी के कर्मचारी आमने-सामने हो गए। इसे लेकर कंपनी के कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई। कंपनी के लोगों का कहना है कि ग्रामीणों ने उन पर हमला किया है। वहीं ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों पर महिलाओं को पीटने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों को समर्थन देते हुए पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर स्थल पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने गाड़ी जब्त की, तब जाकर देर रात को धरना खत्म किए।

Spread the word