मतगणना कार्य करने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक, सहायकों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

कोरबा 03 जून 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतगणना में नियोजित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर और डाक मतपत्र हेतु मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायक का द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत की उपस्थिति में किया गया। सम्पूर्ण कार्यों की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे डीआईओ श्री हेमंत जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मतगणना में नियोजित अधिकारी-कर्मचारियों का अंतिम रेंडमाइजेशन 04 जून 2024 को प्रातः 06 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा।

Spread the word