गैस सिलेंडर में लगी आग से ब्लास्टः 20 मिनट में किया काबू, तीन दुकान हए प्रभावित

लोगों की समझ और कोशिशों से सफलता

कोरबा 03 जून। नौतपा के अंतिम दिन शाम को तेज हवाओं के चलने से और कुछ इलाकों में हुई अच्छी बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया। तापमान में कुछ गिरावट भी आई। इसके ठीक उल्टे नगर के बुधवारी बाजार क्षेत्र में एक खोमचा दुकान में गैस सिलेंडर से आग लगने के साथ ब्लास्ट हो गया। तीन दुकानें इसके प्रभाव में आए। अग्नि जागरूकता को लेकर बढ़ी हुई समझ का असर यह हुआ कि लोगों ने साझा प्रयासों से 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार पिछली रात 10 बजे के आसपास यह घटना सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत बुधवारी बाजार क्षेत्र में हुई। यहां कई प्रकार की दुकानें संचालित होती हैं जिनके माध्यम से संचालकों और आम लोगों की जरूरत की पूर्ति हो रही है। इसी में शामिल एक समोसा दुकान में उपयोग किये जा रहे गैस सिलेंडर में एकाएक आग का संपर्क हो गया। फैलाव होने के साथ वह ब्लास्ट हो गया। इसके प्रभाव से नजदीक की दो और दुकानें चपेट में आईं। आपात स्थिति में धैर्य और साहस का परिचय देते हुए लोगों ने अग्नि दुर्घटना को नियंत्रित करने के बारे में मिली सीख का उपयोग किया। कई तौर-तरीके अपनाए। लोगों की सूचना पर सीएसईबी पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम भी यहां पहुंची। इसका नतीजा यह हुआ कि महज 20 मिनट के भीतर मौके पर लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया। इससे नुकसान के स्तर को ज्यादा होने से रोक लिया गया। फिर भी घटना में संबंधित दुकानों के काफी सामान प्रभावित हुआ है। लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि अग्नि दुर्घटना के मामले में जांच पड़ताल और प्रतिवेदन के आधार पर प्रभावित पक्ष को क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान है। उपरोक्तानुसार ऐसे मामलों में आगे कार्यवाही की जाएगी।

Spread the word