4 इनामी समेत 8 नक्सलों ने किया सरेंडर.. लगाया शोषण और प्रताड़ना का आरोप

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सक्रिय 8 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले 4 नक्सली हार्डकोर इनामी है। एक नक्सली पर 2 लाख और 3 नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। जिन नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है उन सभी ने हार्डकोर नक्सलियों द्वारा शोषण करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे है।

सुकमा पुलिस का कहना है कि पूना नर्कोम और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे है। इसी कड़ी रविवार को भी 8 नक्सलियों सुरक्षाबलों के सामने हथियार डाल दिए है। सभी पिछले कई सालों से सुकमा एरिया में सक्रिय थे और कई बड़ी घटनाओ में शामिल भी थे। आत्मसमर्पण करने वालों में से महिला नक्सली वेट्टी मासे (42) पर दो लाख रुपये का इनाम था। इसी तरह तीन अन्य नक्सली सागर उर्फ ​​देवा मडकम (31), पोडियाम नांदे (30) और सोढ़ी तुलसी (32) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। 05 वेट्टी सुक्का पिता वेट्टी बूधा (कुंजेरास पंचायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे गादम स्कूलपारा थाना कटेकल्यण जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.), 06. वेट्टी हड़मा पिता स्व. पाण्डू (बडे गादम पंचायत जनताना सरकार सदस्य) उम्र लगभग 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे गादम स्कूलपारा थाना कटेकल्यण जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.), 07. कवासी देवा पिता हिड़मा (बडे गादम पंचायत जनताना सरकार सदस्य) उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे गादम स्कूलपारा थाना कटेकल्यण जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.) एवं 08. कलमू सिंगा पिता स्व० भीमा (सिंगाराम आरपीसी पंच कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंगाराम जबेली थाना गोलापल्ली जिला सुकमा शामिल है।

नक्सलियों के सरेंडर को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा ‘सुकमा जिले में सक्रिय 4 इनामी नक्सली सहित 8 नक्सलियों के आत्मसमर्पण किए जाने की सुखद खबर मिली है। हमारी सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” और “नियद नेल्लानार योजना” से प्रभावित होकर नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं, जिनके पुनरुत्थान के लिए हमारी सरकार तत्पर है।

Spread the word