समर कैंप की आड़ में दी जा रही थी धार्मिक शिक्षा.. हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने की कार्यवाही

बिना प्रशासकीय अनुमति हो रहा था आयोजन

कोरबा 31 मई. पंप हाउस स्थित एस ई सी एल आर्दश क्लब में विशेष समुदाय के द्वारा समर कैंप का आयोजन करके हिंदू धर्मावलंबी बच्चों को अपने संप्रदाय की शिक्षा दीक्षा दी जा रही थी। व्यवस्था के अभाव में रात्रि कालीन विश्राम की व्यवस्था जमीन में की गई थी। जबकि शहर में पिछले कुछ ही दिन पूर्व सर्पदंश का मामला आया था एवं प्रशासन आदि से उचित अनुमति भी नहीं प्राप्त की गई थी। ईसका विरोध हिंदू संगठनों के द्वारा किया गया जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आदर्श क्लब को खाली कराया। समर कैंप का कार्यक्रम 2 जून तक निर्धारित था। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, धर्म जागरण के निष्ठावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word