बोइदा के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

कोरबा 29 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के छात्रों ने शासन प्रशासन के विशेष आदेश पर एवं समर कैंप के तहत छात्रों में उनके अंदर छिपी विशेष प्रतिभा को उभरते हेतु कौशल विकास औद्योगिक शिक्षण विकास उद्देश्य पूर्ति हेतु प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण पर व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व शैक्षिक भ्रमण प्रभारी राजेंद्र कुमार नायक के प्रमुख मार्गदर्शन पर औद्योगिक शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

जिसमें सैय्यद जावेद अली,कुलदीप सिंह, आकाश श्रीवास्तव द्वारा मारुति पावर प्लांट की कॉन्फ्रेंस हाल में प्लांट के समस्त उत्पादन गतिविधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए 25 एकड़ में फैला यह प्लांट राजस्थान हेतु मुख्य रूप से बिजली उत्पादन करता है प्लांट के उत्पादन हेतु समस्त एक-एक पार्ट्स के बारे में कन्वेयर बेल्ट, बॉयलर, टरबाइन, कूलिंग टावर, चिमनी बिजली वितरण आदि समस्त अंगों के बारे में बताते हुए पूरा प्लांट का भ्रमण कराया गया जो कि छात्रों हेतु औद्योगिक विकास कौशल विकास में महत्वपूर्ण होगा लंच पश्चात अगला शैक्षिक भ्रमण यू के शर्मा द्वारा आर्यन कोल बेनिफिशियरी जहां कोयले को पूर्ण रूप से संक्षारित करके पावर प्लांट में भेजते हैं जिससे पाए जाने वाली अशुद्धियां ना हो और शुद्ध हो यही कार्य करते हैं बताते हुए पूरे प्लांट में भ्रमण कराया गया जिससे छात्रों के अंदर औद्योगिक शिक्षा व कौशल विकास हेतु सार्थक व महत्वपूर्ण सिद्ध होगा साथ विद्यालय में लगातार समर कैंप के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित है इस अवसर में कोल बेनिफिशियरी सदस्यों के साथ राजेंद्र कुमार नायक शैक्षिक भ्रमण प्रभारी,परमेश्वर राम मराठा,चोढा से विजेंद्र पाल गोड़,हेमंत कुमार नोर्गे,उड़ता से राजमहल निर्मलकर,आर डी पटेल,उपेश राजपूत,धनीराम भगत के साथ स्वयंसेवक आरती पटेल,प्रतीक्षा गेंदले,महेश्वरी पटेल,टीसा मरावी,लकेश्वर प्रसाद श्रीवास,वीरेंद्र कुमार यादव,दिव्या कंवर,रितु पटेल,कुमारी पोतें,अमर बाई के साथ चोड़ा व उड़ता के समस्त छात्र-छात्र उपस्थित रहे।

Spread the word