42 डिग्री तापमानः रैली में नहीं जुट रही भीड़, नगदी से हो रहा इंतजाम

कोरबा 05 कोरबा। कोरबा संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को वोट डाले जायेंगे। इस क्षेत्र में कोरबा, कोरिया, एमसीबी और जीपीएम जिले की कुल 8 विधानसभा सीट शामिल है। जहां के वोटर्स को अपना अगला सांसद चुनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रत्याशियों की अग्रिपरीक्षा बेहद करीब है। इसी कसौटी पर खरा उतरने के लिए मतदाताओं को साधने अब रैली ही एक सहारा रह गई है। विभिन्न क्षेत्रों में आज सुबह से छोटी-बड़ी रैलियां नजर आई। शाम तक यह दौर जारी रहेगा। इसमें भीड़ इकट्ठा करने के लिए पार्टियों ने स्पेशल ऑफर भी लॉंच किये है।

संसदीय क्षेत्र में कहने के लिए चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार उतरे है लेकिन नामांकन दाखिले के बाद प्रचार के दृष्टिकोण से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की दमदार उपस्थिति ही नजर आई है। संसदीय चुनाव के लिए निर्धारित व्यय सीमा का भरपूर ध्यान रखते हुए धनराशि खर्च की जा रही है। इसके लिए रणनीतिकारों के लिए अपने गणित और अपने फार्मूले। 7 मई को होने वाले मतदान के लिए आज सायं 6 बजे चुनावी शोरगुल थम जायेगा। इस समय के बाद जनसंपर्क तो हो सकेगा लेकिन बिना किसी ध्वनि विस्तार के। इसलिए आज से ही राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों सहित उनके लिए काम करने वालों ने रैलियों पर फोकस किया है। नगर के अलावा अनेक क्षेत्रों में अलग-अलग स्तर पर रैलियां निकाली गई। 42 डिग्री के तापमान में केवल कार्यकर्ताओं के साथ भीड़ भी दिखना चाहिए, यह जरूरी हो गया है। सूत्रों ने बताया कि रणनीति का हिस्सा भीड़ भी हुआ करती है इसलिए ज्यादा संख्या में चेहरों को दिखाने के लिए चुनावी ऑफर लॉंच किये गये है। क्षेत्र देखकर कही यह राशि 300 तो कहीं 200 रूपये रखी गई है। जबकि स्लम इलाकों में 100 रूपये के रेट में भी सफल रैलियां हो रही है। 50 से अधिक की संख्या होने को मौजूदा सीजन में सफलता का पैमाना मान लिया गया।

Spread the word