मरवाही विधानसभा में कृषि महाविद्यालय एवं आई.टी.आई तकनीकी संस्थान की होगी स्थापना- सरोज पांडेय
कोरबा 01 मई। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोरबा लोकसभा से चुनाव लड़ रही लोकप्रिय नेत्री सुश्री सरोज पांडेय को सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है।
मरवाही विधानसभा में अपने दौरे के दौरान सरोज पांडे ने कहा कि कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य किए जाएंगे । वर्तमान सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के कार्यकाल में 5 साल में जो नहीं हो सका वो अब होगा। सुश्री सरोज पांडेय ने मरवाही विधानसभा की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा की जीत होने पर इस विधानसभा क्षेत्र में जो जो कार्य किए जाएंगे वह इस प्रकार हैः-
● मरवाही विधानसभा में कृषि महाविद्यालय एवं आई.टी.आई तकनीकी संस्थान का निमार्ण किया जायेगा।
● अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तरह यहां के सभी पंचायतों में भी शादी-विवाह एवं अन्य आयोजनों हेतु सर्वसुविधायुक्त कमल भवन का निर्माण कराया जायेगा ।
● आंवला, आम आदि का बगीचा लगाकर उससे अन्य खाद्य पदार्थ आंवला, मुरब्बा,आचार आदि का उत्पाद केन्द्र खोलवाया जायेगा ।
● स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई सामग्रियो के विक्रय के लिए बाजार की व्यवस्था जाएगी।
● मरवाही विधानसभा में कमल चलित अस्पताल जिसमें मरीजों की जांच के साथ उपचार की भी उचित व्यवस्था की जायेगी ।
● जर्जर सड़कों का नवीनीकरण और पहुँच विहीन ग्रामों में सड़कों का निर्माण किया जायेगा ।
● सरोवर धरोहर योजना के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण कराने को प्राथमिकता दी जाएगी।
● मरवाही विधानसभा में खेल मैदान और पार्क का निर्माण किया जाएगा।
● मरवाही विधानसभा केन्द्र में नवोदय विद्यालय-समकक्ष स्कूलों की स्थापना की जायेगी ताकि यहां के विद्यार्थियों को दूरस्थ अंचलों में ना जाना पड़े।
● सकोला में प्रशिक्षण केन्द्र (कोंचिग सेंटर) की स्थापना की जाएगी ताकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।