डाक मतपत्र से मतदान करने सुविधा केंद्र स्थापित,मतदान दल के कर्मचारी आज से डालेंगे वोट

निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी कर पाएंगे मतदान

कोरबा 30 अप्रैल 2024. लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक 04 कोरबा के तहत आने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी जो सामान्य निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात है के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केंद्र तथा अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाताओं हेतु सुविधा केंद्र स्थापित की गई है।
इसके अंतर्गत जिला पंचायत संसाधन केंद्र परिसर कोरबा में मतदान दल कर्मचारी एवं अन्य जिलों से प्राप्त डाक मतपत्र के आवेदक, वाहन चालक हेतु 01 से 06 मई तक, अनिवार्य सेवा श्रेणी मतदाता हेतु 01 से 03 मई प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कर कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने संबंधित शासकीय अधिकारी/कर्मचारी को निर्धारित दिनांक एवं समय पर सुविधा केंद्र में मतदान की अपील की है।

Spread the word