लोकसभा निर्वाचनः 2024-शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी निकाय पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें -आयुक्त

आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने जिले के नगरीय निकायों द्वारा किए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, आदर्श मतदान केन्द्र सहित विभिन्न निर्वाचन कार्यो की कार्यप्रगति की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा 29 अप्रैल। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने आज जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, निगम के जोन कमिश्नरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि निकाय क्षेत्रों में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पाने हेतु पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें, लगातार इवेन्ट्स का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करें, स्वच्छता दीदियों व निकाय कर्मचारियों के माध्यम से घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को अनिवार्य मतदान हेतु जागरूक, प्रेरित व आमंत्रित करें। मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें तथा आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित कराएं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने आज निगम कार्यालय साकेत में जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व निगम के जोन कमिश्नरों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए निकायों द्वारा किए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों, मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं, आदर्श मतदान केन्द्र की स्थापना सहित विभिन्न निर्वाचन से जुडे़ कार्यो की कार्यप्रगति की बिन्दुवार व निकायवार विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विगत निर्वाचनों में जिन मतदान केन्द्रों एवं क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, वहॉं पर विशेष फोकस रखकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित व जागरूक करें, उन्हे मतदान का महत्व बताएं। आयुक्त सुश्री ममगाई ने विभिन्न निकाय क्षेत्रांतर्गत स्थित मतदान केन्द्रों से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं व तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों की तैयारियों को अंतिम रूप दें, जिन मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में बनाया जाना है, उनके चिन्हांकन करते हुए उन्हें सुसज्जित व व्यवस्थित करें, समस्त आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराएं। आयुक्त सुश्री ममगाई ने बैठक के दौरान निर्वाचन संबंधी अन्य विभिन्न कार्यो की कार्यप्रगति व तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त द्वय बी.पी.त्रिवेदी व पवन वर्मा, नगर पंचायत छुरी के सीएमओ बी.जे. करूणाकर देव, पाली के सीएमओ पूर्णेन्द्र तिवारी, कटघोरा सीएमओ ज्ञानकुंज कुलमित्र, बांकीमोंगरा सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो, दीपका सीएमओ राजेश गुप्ता, निगम के जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, विनोद शांडिल्य, आर.के.माहेश्वरी, प्रकाश चन्द्रा, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता योगेश राठौर, लीलाधर पटेल, अरूण बघेल, यशवंत जोगी तथा सी.एस.ई.बी.कोरबा पश्चिम के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रतिष्ठान 01 मई को करेंगे विशेष आयोजन – बैठक के दौरान आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने सी.एस.ई.बी. सहित अन्य प्रतिष्ठानों से कहा कि नियमित आयोजनों के अतिरिक्त 01 मई श्रमिक दिवस के दिन वे मतदाता जागरूकता संबंधी विशेष व वृहद आयोजन करें, सभी कर्मचारियों, श्रमिकों व अपने क्षेत्र के मतदाताओं को इन आयोजनों से जोडे़, घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें तथा आयोजित कार्यक्रमों, गतिविधियों के फोटोग्राफ्स, वीडियो आदि शेयर करें। उन्होने निगम के जोन कमिश्नरों से कहा कि वे अपने स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, एन.यू.एल.एम. की सदस्यों व कर्मचारियों की बैठक लेकर मतदाता जागरूकता कार्यो में उनका मार्गदर्शन करें।

Spread the word