एनकेएम लाइंस पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस
कोरबा 23 अपै्रल। कोरबा-चांपा मार्ग के ग्राम मड़वारानी में स्थित एनकेएम लाइंस पब्लिक स्कूल के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जरूरतमंदो तक लाभ पहुंचाना ही बहुत बड़ी बात है। देवांगन ने कहा की मड़वारानी में अच्छी शिक्षा और वह भी कम फीस में उपलब्ध कराई जा रही है, इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है।उन्होंने कहा की बच्चो को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान भी बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर नरेंद्र देवांगन ने स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। सभी बच्चों को आगामी शिक्षण सत्र में और भी मेहनत कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख मनोज यादव, भोजराम राजवाड़े, राजकुमार अग्रवाल, बी.के. अग्रवाल, पवन अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।