लोकसभा निर्वाचन 2024: कोरबा व रविशंकर नगर जोन में चला मतदाता जागरूकता अभियान, निकाली गई रैली, मतदाताओं ने ली अनिवार्य मतदान की शपथ

कलेक्टर एवं जिला निर्चावन अधिकारी के मार्गदर्शन में लगातार संचालित हो रहा अभियान, कम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस
मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ रहे लोग, मतदाताओं में मतदान के प्रति बढ़ रही जागरूकता

कोरबा 16 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज नगर पालिक निगम केरबा द्वारा कोरबा जोन एवं रविशंकर नगर जोन में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया तथा जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। इस मौके पर निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने मतदाताओं को मतदाता शपथ ग्रहण कराई तथा चुनाव में अनिवार्य रूप से अपना मतदान करने का आग्रह उपस्थित मतदाताओं से किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान से लोग निरंतर जुड़ रहे हैं तथा मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। विगत चुनावों में जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में विशेष फोकस रखते हुए अभियान संचालित हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम केरबा के कोरबा जोन एवं रविशंकर नगर जोन में मतदाता रैली का आयोजन किया गया तथा रैली के माध्यम से मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। निगम के अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा ने उपस्थित मतदाताओं को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का संकल्प दिलाया तथा मतदाता शपथ ग्रहण कराई। उपस्थित लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस मौके पर निगम के उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर विनोद कुमार शांडिल्य एवं प्रकाश चन्द्रा, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता एच.आर.बघेल, पीयूष राजपूत, राजस्व अधिकारी रघुराज सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री अविनाश जायसवाल, अश्वनी कुमार दास, अनिलराम, अभय मिंज, हरीश जांगडे़, उत्तम राठौर, संगीता ंिसह राजपूत, जवाहर लाल गोंड़, पवन सिंह कंवर, ओमप्रकाश श्रीवास, परमानंद राठौर, राजेश साहू, पुखराम महिलांगे, जागेश्वर यादव, प्रकाश वारसांगडे, गिरीश कुमार दुबे, महेत्तर सिंह राज, तीज बाई यादव, श्याम लाल यादव, संतोष सांडे, प्रेमप्रकाश श्रीवास, गुरवीन दास, आशा राम, विनोद कंवर, सुरज सिंह कंवर, रूपेश निषाद, केशव पटेल, नमन जैन, दिलेश्वर यादव, सुमित्रा बाई, बीजलाल, राधेलाल, उत्तरीसेवाईया, मालती सराफ, किरण तिवारी, उर्मिला पाण्डेय, रश्मि मिश्री, राजश्री काले, अनिता पाण्डेय, रेखा सोनकर, कंचन जगवानी, अनिता रात्रे, सुशीला खुंटे, शीला मिर्री, राजकुमार, लक्ष्मीन शर्मा, शोभा शर्मा, नीलम सोनकर, गणेशी यादव, लीला सिंह, अनिता सक्सेना, इंद्रावती शर्मा, पूजा तिवारी, जयलता पटेल, संजू शर्मा, रहिजा रविन्दर, कल्पना हेराल्ड, सरोजनी केरकट्टा, संगीता दास, सुलेखा राय, तुलकुुमारी आदि के साथ काफी संख्या में मतदातागण उपस्थित थे।

Spread the word