कैंपर वाहन की चोरी, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 20 मार्च। बुधवारी बाजार के पास से महिंद्रा कैंपर वाहन की चोरी किसी अज्ञात चोर ने कर ली। वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार किया।

घटना सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत सोमवार को हुई। बताया जा रहा है कि जयपाल सिंह निवासी कृष्णा नगर थाना दीपका अपनी महिंद्रा कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 एके 8613 लेकर कोरबा आया था और शाम 5.30 बजे अपने वाहन को आईटीआई रोड बुधवारी में सड़क किनारे खड़ी कर गाड़ी का कागजात लेने श्याम केवट के यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस आफिस गया हुआ था। शाम छह बजे कागजात लेकर लौटा, तो स्थल पर वाहन नहीं दिखा। स्थल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने वाहन की चोरी कर ली थी। काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी वाहन का पता नहीं चला, तो जयपाल सिंह ने मामले की शिकायत सीएसईी पुलिस चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू की और मुखबिरों को सतर्क किया।

चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक सुधांशु शर्मा, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सूरज भारद्वाज, विकास भारद्वाज के साथ कार्रवाई करते हुए घटना के एक घंटे के भीतर चोरी गई वाहन को क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पहले भी उक्त बालक द्वारा बुधवारी बाजार स्थित रामू फर्नीचर के पास से एक पिकअप वाहन को चोरी कर लिया गया था। उसके कृत्यों में सुधार लाने के लिए किशोर न्याय बोर्ड कोरबा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Spread the word