लोकसभा चुनाव 2024: कोरबा में 7 मई को होगा मतदान, 4 जून को आ जायेगा परिणाम

कोरबा 16 मार्च। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 तीन चरणों में संपन्न होगा। कोरबा लोकसभा लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान होगा।

लोकसभा_चुनाव_2024 के तहत छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले चुनाव इस प्रकार हैं-

@- पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में

@- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को ●कांकेर, ●महासमुंद,● राजनांदगांव में

@- तीसरे चरण में 07 मई को ●दुर्ग, ●रायपुर, ●बिलासपुर, ●कोरबा, ●रायगढ़, ●जांजगीर और ●सरगुजा में मतदान होगा।

चुनाव परिणाम 04 जून 2024 को घोषित किया जाएंगे।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पिछली बार की तरह इस बार भी 7 चरणों में वोटिंग आयोजित की जाएगी और रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा। लोकसभा के 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई व एक जून को मतदान होगा। चार जून को मतगणना होगी। मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं, उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।

Spread the word