मोबाइल शॉप का मुखौटा लगाकर अवैध सट्टा का संचालन, ब्लेकमेलर गिरोह भी है कोरबा में सक्रिय

युवा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की सक्रियता और कार्यप्रणाली से जागी कार्रवाई की उम्मीद

कोरबा 11 मार्च। युवा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर संपूर्ण जिले में अवैध और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में सी एस ई बी चौकी पुलिस ने एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार के युवक संकेत अग्रवाल को ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप के खिलाफ ई डी की कार्रवाई के बाद यह भ्रम फैल गया था की प्रदेश में ऑनलाइन सट्टा बंद हो गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य में अभी भी बड़े पैमाने पर सट्टा का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। कोरबा में भी सट्टा का अनैतिक आर्थिक अपराध बड़े पैमाने पर निर्वाध गति से चल रहा है। शहर के हजारों युवा इसकी चपेट में है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सट्टा का सबसे बड़ा संचालक ट्रांसपोर्ट नगर में मोबाइल शॉप का संचालन करने वाला कथित व्यापारी है। बताया जाता है कि इस सटोरिया ने पिछले करीब 4 वर्ष के दौरान 5 करोड़ रुपयों से भी अधिक की काली कमाई सट्टा के जरिये की है। इस सटोरिया का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। पुलिस ने पिछले वर्ष इस सटोरिया के मोबाइल शॉप में छापा मार कार्रवाई भी की थी, लेकिन वास्तविक अपराधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई थी। दुकान के एक छोटे कर्मचारी को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई कर ली गई थी।

इस सिलसिले में एक चौंकाने वाली खबर यह भी है कि कोरबा में अपराधियों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो शहर के संपन्न परिवार के युवाओं को अपने जाल में फंसा कर सट्टा और ड्रग्स का आदी बना देता है। चूंकि इन युवकों को परिवार से जेब खर्च के लिए सीमित राशि ही दी जाती है, इसलिए इस गिरोह के लोग उन्हें ब्याज पर रुपये देते हैं और बाद में उनके अभिभावकों से बदनाम कर देने अथवा उनके बच्चों को शारीरिक प्रताड़ना देने की धमकी देकर कई गुना अधिक राशि वसूलते हैं। बताया जाता है कि बदनामी के डर से गिरोह की मांग मान ली जाती है।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस यदि हाल के सट्टा प्रकरण की बारीकी से जांच करती है, तो कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है। साथ ही मोबाइल शॉप का मुखौटा लगाकर लम्बे समय से महादेव एप्प और ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने वाले शातिर अपराधी का पर्दाफाश हो सकता है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अवैध और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उनकी सक्रियता और कार्यप्रणाली से आम नागरिकों में सट्टा और ब्लैक मेलर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जागी है।

Spread the word