मिनीमाता विद्यालय में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिल रहा उच- नवाचार और गुणवत्तायुक्त शिक्षा
तमिलनाडु राष्ट्रीय हॉकी जूनियर सिल्वर मेडल जीत विद्यालय के नाम किया रोशन..
कोरबा 29 फरवरी। जिला के बालको क्षेत्र में स्थित मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के स्तर में निरंतर सुधार हो रहा और यहां शैक्षिक नवाचार और गुणवत्तायुक्त शिक्षा के जरिए छात्र- छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा रहा हैं। मिनीमाता विद्यालय में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को हिंदी मीडियम और नर्सरी एवं कक्षा सातवीं के बच्चों को इंग्लिश मीडियम उच्च शिक्षा दिया जाता है, यही वजह हैं कि यह स्कूल बालको क्षेत्र के बच्चों एवं परिजनों का पसंदीदा स्कूल बना हुआ है, विद्यालय प्रबंधक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और शिक्षकों की मेहनत से विद्यालय इन दिनों सुर्खियों में है। यहां के छात्र-छात्राओं हमेशा टॉपर रहते हैं।
यहां पर बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग-अलग कक्षाएं और खेल-कूद आदि की उत्तम व्यवस्थाएं मौजूद हैं, इसमें शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र- छात्राओं की सोच और बौद्धिक स्तर में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। स्कूल में उपलब्ध गुणवत्तायुक्त, रचनात्मक और नवाचार आधारित शिक्षा पद्धति से छात्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। हर कक्षा के छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूता-मोजा, स्वेटर और स्टेशनरी के साथ अप टू डेट दिखाई देते हैं। इसी का परिणाम है कि मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बच्चों एवं परिजनों का पसंदीदा विद्यालय बना हुआ है, विद्यालय के हर विद्यार्थी इस बात पर गौरव महसूस करता है कि अच्छी शिक्षा प्राप्त हो रही है।
मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक के बच्चों को मिला पुरस्कार- विद्यालय के तमिलनाडु राष्ट्रीय हॉकी जूनियर सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी गगन बकावले को विशेषखिलाड़ी कहते हुए शील्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किए। अपील- मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक शिक्षक अभिभावकों से अपील करते हैं कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। आज बच्चे पढ़ लिख लेंगे तो अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएंगे।