शोर मचाकर किया परेशान, पुलिस ने जब्त किया डीजे
कोरबा 28 फरवरी। परीक्षा के मौसम में विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखने के साथ पुलिस ने जिले में कोलाहल अधिनियम के प्रावधान को सख्त किया है और कार्रवाई तेज की है। पिछली रात यहां के डीडी मार्केट के पास चौराहे पर शोर मचाकर परेशानी पैदा करने की शिकायत पर पुलिस ने डीजे, जनरेटर और लाउड स्पीकर सहित कई सामान जब्त कर लिया। इसके धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली टीआई ने बताया कि रात्रि 10 बजे के बाद यह कार्रवाई की गई। मौके पर बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सीतामणी निवासी लक्ष्मण सहीस कर रहा था। वैवाहिक कार्यक्रम में उसकी ओर से तेज आवाज में डीजे व लाउड स्पीकर बजाए जा रहे थे। आसपास के लोगों को इस वजह से परेशानी हुई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। पूछताछ करने पर मालूम चला कि डीजे संचालक के द्वारा इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। उसके द्वारा निर्धारित मानक से ज्यादा डेसिबल में गीत बजाने के कारण नियम टूटे। विद्यार्थियों के साथ-साथ अस्वस्थ लोगों के लिए यह सब अहितकर हुआ। इसके लिए अनावेदक के खिलाफ 4-5-15 कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। मौके से 4 साउंड बाक्स, एम्प्ली 250 वॉट, 500 वॉट, सात लाउड स्पीकर, एक जनरेटर, चार पार्क लाईट को जब्त कर लिया गया।