संत स्वामी रामानंदाचार्य की 715वीं जयंती पर हुआ कार्यक्रम

कोरबा 03 फरवरी। माघ कृष्ण सप्तमी को कोरबा के कुआं भट्ट क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर परिसर में वैष्णव समाज के द्वारा स्वामी रामानंदाचार्य की 715 जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में वैष्णव समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने अपने सरोकार दिखाए।

स्वामी रामानंद का जन्म माघ मास की सप्तमी तिथि पर सन् 1300 में कान्यकुब्ज ब्राह्मण के कुल में हुआ था। केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष उनकी भव्य प्रतिमा की स्थापना दक्षिण भारत में करने के साथ उन्हें प्रतिष्ठित किया। कोरबा के नेहरू नगर वार्ड के अंतर्गत आने वाले कुआंभट्ट स्थित वैष्णव समाज के सामाजिक भवन और हनुमान मंदिर परिसर में जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने के साथ स्वामी रामानंदाचार्य महाराज के सामाजिक और धार्मिक योगदान का स्मरण किया गया। सुबह से इस परिसर में पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम किए गए। कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत वैष्णव संप्रदाय के अनुयाई इसमें शामिल हुए जिन्होंने विचारों का अनुपालन किया। शाम को महा आरती के साथ भंडारा किया गया । पूरे कार्यक्रम को संपादित करने में समाज की इकाइयों ने अपना योगदान दिया।

Spread the word