लायंस स्कूल टी.पी. नगर के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
कोरबा 31 जनवरी। विगत 28 जनवरी को लायंस स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राचार्य श्री रमेश शर्मा के नेतृत्व में ऋषभ तीर्थ (दमऊधारा) में शैक्षणिक भ्रमण किया। वहां उन्होने दमऊधारा के मनोरम दृश्य का आनंद उठाया एवं मंदिरों के दर्शन कर वहां के ऐतिहासिक जानकारियों से भी रुबरु कराया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण के साथ पिकनिक में बने चटपटे व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। इस शैक्षणिक भ्रमण एवं पिकनिक हेतु लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट के चेयरमेन लायन श्रीकांत बुधिया, विद्यालय केेे चेयरमेन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल एवं एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), सचिव लायन मधु पाण्डेय, लायन मीना सिंह अध्यक्ष लायंस क्लब कोरबा, क्लब सचिव लायन आशीष अग्रवाल एवं चार्टर सदस्य लायन सत्येन्द्र वासन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।