ब्रम्हाकुमारी विश्व विद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस
कोरबा 28 जनवरी। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कोरबा स्थित विशव सद्भभावना भवन के प्रांगण में 75वॉ गणतंत्र दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहाँ सेंटर की सहा संचालिका लीना दीदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अपने देश प्रेम के भाव को व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. के सी देबनाथ, कमल कर्माकार, डॉ एस सब्बरवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।डॉ. के सी देबनाथ ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया है उससे ही देश चल रहा है और राजनेताओं के माध्यम से इसमें ओर भी सफल प्रयास किए जा रहे हैं कहां की स्व पर शासन करना ही पहली प्राथमिकता है जो हम बुराइयों और विकारों के वशीभूत हो जाते हैं उससे निजात पाने का राजयोग सशक्त माध्यम है।
डॉ एस सब्बरवाल ने बताया कि संविधान से देश चलता है और देश बनता है स्वयं से समाज से और स्वयं में सुधार न हो तो परिणाम हमें ही भुगतना होगा इसलिए हमें स्वयं में नियंत्रण कर सुधार करने की आवश्यकता है क्योंकि हम सुधरेंगे तो देश और प्रकृति का स्वंता उन्नति हो जाएगा द्यइस अवसर पर संस्था के अन्य भाई बहनों के साथ शेखर सिंह, एस मूर्ति, लवलीन गांधी, रश्मि शर्मा उपस्थित रहे।