गंवार नशेड़ी पति के साथ रहने से इंकार की विवाहिता ने
कोरबा 18 जनवरी। पति से लगातार अनबन और विवाद तथा उसके लगातार नशा करने की आदतों से परेशान होकर लापता हुई विवाहिता को रजगामार चौकी पुलिस कोरबा न्यायालय के सामने कोसाबाड़ी मार्ग से दस्तेयाब कर लिया। जिसने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए दो टूक शब्दों में कह दी कि गवार नशेड़ी पति के साथ जिंदगी नही गुजारूगी स्वेछा से एवं सामाजिक फैसले के अनुसार उससे जुदा हो चुकी हू। और अपने मायके नोनदर्रा थाना करतला में पिता के साथ रहकर गुजारा कर लुगीं। इस तरह इस मामले का पटाक्षेप हो गया।
जानकारी के अनुसार करतला थाना अंतर्गत ग्राम नोनदर्रा निवासी नंदिता बाई यादव उम्र 31 की शादी दो वर्ष पूर्व कंचंदी चौक रजगामार थाना बालको नगर निवासी राजीव यादव उम्र 22 के साथ सामािजक रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद वे अपने ससुराल रहने लगी थी। इधर उसका गवार पति राजीव यादव आए दिन घर में कोई काम नही करते हुए आदतन नशेड़ी होने के कारण शराब पीकर मदहोश रहता था। इसी वजह से नव दंपत्ति में विवाद होते रहता था। जिसके कारण 13 मई 22 को नंदिता बाई बिना कुछ बताए लापता हो गई।
बताया जाता है कि उसी दिन उसके पति ने काफी खोजबीन करने के बाद उसके गुमशुदा होनेे की रिपोर्ट रजगामार चौकी में गुम इंशान 46.22 के तहत दर्ज करा दी। पिछले दिनों क्राइम मिटिंग में गुम इंसान के पेंडिंग मामलों को निपटारा करने एसपी जितेंद्र शुक्ला ने निर्देश दिया। जिसके परिपालन में रजगामार चौकी प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खुंटे ने अपने मातहत प्रधान आरक्षक ममता साहू, प्रधान आरक्षक विनोद को निर्देश दिया कि हर हाल में इस गुम इंसान मामले का निकाल किया जाए जिसके बाद उपरोक्त पुलिस कर्मियों ने लापता ललिता बाई को कोरबा न्यायालय रोड में कोसाबाड़ी चौक के आगे दस्तेयाब कर लिया। चौकी में समझाईश देने के बाद भी वह स्पष्ट दो टूक बयान दी की गंवार नशेड़ी पति के साथ उसका गुजारा नहीं होगा और सामाजिक फैसले के तहत उसने स्वेच्छा से बालिग होने के कारण उसके साथ रहने से इंकार कर रही हूं अपने मायके से अपने भाई राम यादव उम्र 20 पिता नंदलाल यादव को बुलवाकर उसके साथ चली गई।