यातायात नियमों का पालन करने वालों को माला पहना कर प्रदान किया श्रीफल

कोरबा 18 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह के तहत तीसरे दिन यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूल, श्रीफल व चोकलेट देकर यातायात नियमों के पालन करने का कटघोरा पुलिस ने संदेश दिया। थाना प्रभारी तेजराम यादव की टीम ने कोरबा रोड, कटघोरा मुख्य चौराहे के पास यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने वालों को फूल, श्रीफल व चाकलेट देकर यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।

कटघोरा थाना प्रभारी तेजराम यादव ने कहा कि अभियान के तहत यातायात नियमों की पालन ना करने वाले वाहन चालकों को समझाइश देकर चेताया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हर दिन अलग-अलग तरीकों से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। ताकि लोग जागरूक रहे और यातायात के नियमों का पालन करें। वाहन चालकों से कहा है कि सड़क पर परिवहन विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार ही अपने वाहन चलाएं और बिना हेलमेट के किसी भी परिस्थिति में दोपहिया वाहन ना चलाएं। ताकि भविष्य में घर से निकलने पर गाड़ी में बैठने से पहले हेलमेट पहन ले और फिर अपने दो पहिया वाहन को चलाएं। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें जागरूक किया जा रहा है, अगर इसके बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ेंगे, तो उनसे परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस जुर्माना भी वसूलेगी। आने वाले दिनों में स्कूलों व कालेजों में यातायात नियमों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, इसी बीच एक दिन जीरो टोलरेंस डे मनाया जाएगा।

Spread the word