एक फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे वनकर्मी, मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कोरबा 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष प्रीतम पुराइन के नेतृत्व में प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से मुलाकात की और उन्हें मंत्री बनने तथा नववर्ष की बधाई देते हुए अपनी चार सूत्रीय मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों से अवगत कराते हुए आगामी 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही है। मंत्री ने वन कर्मियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वन कर्मियों का कहना है कि लघु वनोपज संघ में किये जा रहे 180 पद की नई नियुक्तियों में वनपालों की पदोन्नति प्रभावित हो रही है अतरू इन पदों की संविदा पद नियुक्ति तत्काल बंद की जाए। वन विभाग के कर्मचारी 24 घंटे अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं तथा अन्य विभाग के समकक्ष पद के कर्मचारी 8 घंटे शासकीय ड्यूटी करते हैं अतरू वनरक्षक को 2400, वनपाल को 2800, उप वनक्षेत्रपाल को 4200 का नया ग्रेड-पे स्वीकृत किया जाए। विभागीय सेटअप का पुनरीक्षण किया जाए। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के परिपालन में वित्त विभाग के माध्यम से समस्त कोष लेखा एवं पेंशन समस्त जिला कोषालय को पालन हेतु निर्देशित किया जाए।