9 फीट के अजगर ने मचायी दहशत
कोरबा 15 जनवरी। जिले के डीएसपीएम कोरबा सुबह महिला सैनिक की स्कूटी के पास मौजूद अजगर को देखने के साथ यहां हडकंप की स्थिति बन गई। आनन-फानन में स्नैक रेस्क्यूर को जानकारी दी गई। काफी मशक्कत के साथ उसे पकड़ लिया गया। प्रमोद यादव सुरक्षा सैनिक ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया। उन्होंने अजगर पर नजर बनाए रखने की बात कही। थोड़ी देर बाद वे डीएसपीएम प्लांट पहुंचे और स्कूटी के निचे बैठे अजगर को बड़ी सावधानी से रेस्क्यू किया।
इस दौरान अजगर आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार विशाल काय 9 फीट के अजगर को पकड़ लिया गया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके आसपास में ऐसे जीव-जंतु नजर आते हैं तो उसे छेडने के बजाय हमें सूचना दें। हम उन्हें पकडने के साथ सही जगह पर छोड़ेंगे।