एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने होटल-ढाबों में सख्त चेकिंग करने मातहतों को किया रिचार्ज

कोरबा 12 जनवरी। प्रदेश की राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों जिस तरह से होटल-ढाबों में संगीन अपराध हो रहे हैं उसकी पुनर्रावृत्ति ऊर्जाधानी कोरबा में न हो, इसे देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपने मातहतों को रिचार्ज करते हुए होटलों, ढाबों एवं विशेषकर धर्मशालाओं में लगातार डे-नाइट वहां आने-जाने वालों की चेकिंग करने के लिए रिचार्ज किया है।

एसपी के आदेशों को अमलीजामा पहनाते हुए सिटी कोतवाली टीआई अभिनवकांत सिंह ने कल अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के बैंकों, एटीएम एवं होटल-ढाबों तथा धर्मशालाओं में आने-जाने वाले स्थानीय एवं बाहरी लोगों के रिकार्डों की छानबीन शुरू करवा दिया। इसी कड़ी में बैंकों, एटीएम आदि में जांच के लिए एएसआई टंकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक ललित खरसन व अन्य स्टाफ को चेकिंग करने की जवाबदेही दिया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने होटल और ढाबों, लॉजों एवं धर्मशलााओं तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में अजनबियों से लेकर स्थानीय असामाजिक तत्वों की गहन छानबीन व जांच करने के लिए एएसआई अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील राजपूत एवं सिदार को रवाना किया। इस दौरान पुलिस की टीम ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा बैंक व एटीएम की सुरक्षा की जानकारी लेने की साथ ही शहर के सभी होटलों एवं ढाबों व लॉजों के रिकार्ड भी जांचे।

Spread the word