एक शिक्षक के भरोसे चल रहा हरदीमहुआ का विद्यालय
कोरबा 10 जनवरी। सरकार लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि सरकारी विद्यालयों को पठन-पाठन और गुणवत्ता के मामले में बेहतर किया जाए ताकि वहां के परिणाम गुणात्मक रूप से अच्छे आएं। इसके बावजूद जिले मेें कई स्कूल बेहतर स्थिति में नहीं हैं।
विकासखंड कोरबा के अंतर्गत आने वाले हरदीमहुआ के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का संचालन फिलहाल एकमात्र शिक्षक के भरोसे हो रहा है। 5 कक्षाओं को चलाने के अलावा दूसरे कामकाज की जिम्मेदारी इसी शिक्षक पर है। उपर से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी देखना है। इसके चलते कई प्रकार की समस्याएं पेश आ रही है और कामकाज पर असर पड़ रहा है। बताया गया कि विद्यालय में एक शिक्षिका की पदस्थापना की गई है जिसका स्वास्थ्य खराब है और वह लगभग एक महीने से यहां पर उपस्थित नहीं हो रही है। स्थानीय पालकों ने शिक्षा अधिकारी और प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट किया है। मांग की गई है कि विद्यालय में वैकल्पिक शिक्षक दिया जाए।