चचिया में सक्रिय दो लोनर हाथी ने आलू के फसलों को किया तहस-नहस
कोरबा 07 जनवरी। वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में दो लोनर हाथी घूम रहे है जबकि 20 हाथियो का दल धरमजंयगढ व कुदमुरा रेंज की सीमा पर मडरा रहा है इन हाथियों के भी जिले के जंगल में आने की संभावना है जिसे देखते हुए वन विभाग सतर्क हो गया है।
वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक चचिया में सक्रिय लोनर ने बीती रात उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के बाड़ी में लगे आलू फसल को तहस-नहस कर दिया जबकि लबेद क्षेत्र में घूम रहे लोनर ने कोई बड़ा नुकसान पहुंचाया है। यह हाथी जंगल ही जंगल विचरण रत है हालाकि लोनर ने कोई नुकसान नही पहुंचाया है फिर वन विभाग सर्तकता बरतते हुए उसकी निगरानी में जुट गया है। लबेद व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। उधर कटघोरा वन मंडल के केंदई व एतमा नगर रेंज में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे है। जिससे खतरा बना हुआ है संभावित खतरे को देखते हुए वन विभाग ग्रामीणों को लगातार समझाइश देकर हाथियो से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।