मदरसा गुलशने मदीना में हुआ इस्लामिक क्विज काम्पिटिशन
कोरबा-रजगामार 07 जनवरी। मदरसा गुलशने मदीना में छोटे बच्चों का इस्लामिक क्विज काम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इसमें रजगामार और ओमपुर क्षेत्र समेत दीगर इलाकों से मुस्लिम बालक- बालिका शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन मो मतिउर्रहमान, मो असगर, मो नईम, हाजी यासीन, शाहिद अली ने किया। कार्यक्रम में हाजी इरफान, मो नावेद और मो शमसाद बतौर जज शामिल हुए।
मुख्य रूप से मौलाना तुफैल, हाफिज शफीक, मौलाना अजीजुल हक, मौलाना जमील ने शिरकत किया। कार्यक्रम को दो वर्गों में बांटा गया था। पहला वर्ग 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों का रहा। इसमें कुल 38 बच्चे प्रतिभागी रहे। दूसरा वर्ग 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का रहा, इसमें कुल 15 बच्चे प्रतिभागी रहे। पहले वर्ग में प्रथम स्थान अर्श खान, दूसरा स्थान करीना बानो, तीसरा स्थान सैय्यद रेहान साहब ने हासिल किया। दूसरे वर्ग में प्रथम स्थान अयानुर्रहमान, दूसरा स्थान कामरान और तीसरा स्थान नूरी खातून ने हासिल किया। विजेताओं को शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चो को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। दोनों ग्रुपों के बच्चों को तैयार करने वाले इमाम मदरसा गुलशने मदीना पेश इमाम तुफैल को 1500 रूपये की नगद राशि देकर के सम्मान किया गया, क्योंकि बच्चों को उन्होंने कंपटीशन सिखाने में अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सत् आधार जन उत्थान सेवा समिति जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार कुर्रे भी उपस्थित रहे।