विधायक अमर ने प्रथम महिला अध्यापिका सावित्री बाई फुले की जन्म जयंती की दी बधाई … सामाजिक हित सहभागी रहने किया प्रेरित

जनहित में परिवहन सुविधा शीघ्र बहाल हो

बिलासपुर. “अपनों से मुलाकात” कार्यक्रम में नगरवासियों की समस्याओ के समाधान के लिए निवास प्रांगण में चौपाल लगा कर मुलाकात की। इस दौरान श्री अमर अग्रवाल ने भेट के लिए पहुंचे नगर वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ग्रुप फ़ोटो और सेल्फी भी खिंचवाई लिया।

इसी संदर्भ में बुधवार की सुबह पाली में आयोजित अपनों से मुलाकात कार्यक्रम में बिलासपुर के शहर के विभिन्न स्वामी आत्मानंद स्कूल के संविदा शिक्षक और शिक्षिकाओं ने श्री अमर अग्रवाल से सौजन्य भेंट की एवं शालेय कार्यों की जानकारी देते हुए संचालन में हो रही बाधाओं के विषय में अवगत कराया मिलकर। विधायक निवास पहुचे युवा समूह एवं शिक्षक साथियों को श्री अमर अग्रवाल ने देश की प्रथम महिला अध्यापिका एवं समाज सेविका सावित्री बाई फुले जी की जन्म जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि सावित्रीबाई फुले को समाज सेविका, कवयित्री और दार्शनिक के तौर पर पहचाना जाता है. वो देश की पहली महिला शिक्षिका भी थीं।महाराष्ट्र की सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं की समानता के लिए और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए जो कुछ किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सावित्रीबाई ने सिर्फ शिक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि देश में मौजूद कई कुरीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाई. उन्होंने छुआ-छूत, बाल-विवाह, सती प्रथा और विधवा विवाह निषेध जैसी कुरीतियों का विरोध किया और इनके खिलाफ लड़ती रहीं। श्री अग्रवाल ने कहा नारी शक्ति स्वरूपा सावित्रीबाई फुले का जीवन संघर्षों भरा रहा, अपने पूरे जीवनकाल को उन्होंने सामाजिक हित में और नारियों के उत्थान में लगा दिया,श्री अग्रवाल ने सावित्री बाई फुले जी की जयंती के अवसर पर आयोजित रैली का स्वागत कर युवाओं को सामाजिक हित के कार्य में सदैव सहभागी रहने की अपील की। इसी क्रम में सायं सत्र में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्री अग्रवाल से मुलाकात कर समस्याओं एवम क्षेत्र के विकास के विषय में चर्चा कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

जनहित में परिवहन सुविधा शीग्र बहाल हो

हिट और रन मामले में हड़ताल वापस होने का स्वागत करते हुए श्री अमर अग्रवाल ने ट्रांसपोर्टर बंधुओ एवम चालको से जनहित में यथाशीघ्र परिवहन सुविधाओं को बहाल करते हुए जिला प्रशासन से अपेक्षा की है कि पेट्रोल पम्पों में किल्लत न आवे एवंम सतत मॉनीटिरिंग करते हुए अफवाह फैलाने वाले तत्वों को यथोचित सबक सिखाया जावे।

मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग का नाम रामसेतु चोक किया जाय

श्री हनुमान सेवा समिति सरकंडा ने इस माह के प्रथम मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ पश्चात समिति के सदस्यों ने बिलासपुर के नवनिर्वाचित लोकप्रिय विधायक श्री अमर अग्रवाल जी का आतिशबाजी, फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर वे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ,हनुमानजी की आरती में शामिल हुए।
समिति के सदस्यों ने विधायक अमर अग्रवाल जी को ज्ञापन पत्र दिया जिसमें मुक्तिधाम चौक जाने वाले मार्ग का नाम रामसेतु चौक करने की मांग की , जिस पर माननीय अमर अग्रवाल जी ने नामकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चंद्रशेखर मिश्रा, विजय ताम्रकार, श्याम साहू, राजेश दुसेजा, महर्षि बाजपेयी, प्रणव मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, देवर्षि बाजपेयी,दीपक सिन्हा समेत बड़ी संख्या में नागरिकगण, युवा साथी और भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Spread the word