नागरिक सुविधाओं के लिए विधायक अमर अग्रवाल ने जोनल महाप्रबंधक एवं डीआरएम से की चर्चा

बिलासपुर. जोनल महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार एवम मंडल रेलवे प्रबंधक प्रवीण पांडेय से बुधवारी बाजार व्यापारी संघ एव नागरिक संगठनो के साथ मुलाकात कर बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने नागरिक सुविधाओ,रेल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव दिए।अमर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से ही इस क्षेत्र में विकास संभव है,उन्होंने कहा रेलपोर्ट की तर्ज पर बिलासपुर का रेलवे स्टेशन देश का सबसे सुदर स्टेशन बने,मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो एवम अधोसरंचना विकास के क्रम में स्थानीय व्यापारियों,नागरिकों,इलाके में गुजर बसर कर रहे गरीब तबके के लोगो को परेशानियो का सामना न करना पड़े,ऐसे प्रयास रेलवे को करना चाहिए।बिलासपुर विधायक ने डीआरएम से कहा कि बुधवारी बाजार बिलासपुर का बहुत पुराना बाजार है, वर्षों से व्यापार कर रहे स्थानीय दुकानदारों के हितों के अनुकूल विकास कार्यों के संबंध में निर्णय लिया जाए,उन्होंने रेलवे क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से योजनाओ को लेकर रेलवे से प्रस्ताव की बात की, वे जोनल महाप्रबंधक से भी मिलने पहुंचे। श्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर से उसलापुर 10.4 किलोमीटर के रेल फ्लाई ओवर के समय पर पूर्ण कर सफल परीक्षण पर रेल परिवार उपलब्धि बताया।उन्होंने बिलासपुर -झारसुगुडा चौथी लाइन के कार्य मे तेजी लाने, चुचिहियापारा एन्ड पर प्लेटफार्म के विस्तार,बिलासपुर अनूपपुर तीसरी लाइन, निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित ओवरब्रिज अंडर ब्रिज आदि रेल सुविधाओं के विस्तार के सम्बंध में भी जानकारी लेते हुए तेजी लाने के लिए बिलासपुर के रेलप्रशासन से चर्चा की।

Spread the word