हाथियों ने पनगंवा में ढहाए दो मकान
कोरबा 30 जनवरी। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है। यहां के पसान रेंज अंतर्गत पनगंवा गांव में आधी रात को अचानक धमके दो हाथियों ने उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों की मकान को ढहा दिए। जिस समय हाथियों ने यहां धावा बोला, घर मालिक अपने परिवार के साथ सो रहे थे। हाथियों की चिंघाड़ व आने की आहट सुनकर जागे और परिवार समेत अन्य कमरे में छिपकर जान बचाई।
बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्पाती हाथियों को खदेड़ा। खदेड़े जाने पर दोनों हाथी जंगल की ओर चले गए। हाथियों के जंगल जाने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। रात में हाथियों द्वारा तोड़े गए मकान का आज सुबह नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयर की गई। बताया जाता है कि हाथियों ने एक ग्रामीण के घर के बुरी तरह ध्वस्त कर दिया है जबकि दूसरे ग्रामीण के घर को आंशित क्षति पहुंचायी है। इस बीच केंदई रेंज के खडफड़ीपारा सहित विभिन्न स्थानों पर हाथियों का दल झुंडों में बंटकर विचरण कर रहा है। हाथियों के झुंडो में बंटने और विभिन्न स्थानों पर विचरण करने से खतरा बढ़ गया है। वहीं इसकी निगरानी करने में भी वन विभाग को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
वन विभाग द्वारा क्षेत्र में हाथी समस्या की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद समस्या बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। हाथियों ने कटघोरा वनमंडल के पसान, केंदई व एतमानगर रेंज को अपना बसेरा बना लिया है। हाथियों का दल कभी एतमानगर रेंज के गांवों व जंगलों में पहुंच जाता है तो कभी पसान व केंदई रेंज में। इन स्थानों पर पहुंचकर हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं। धान की फसल के बाद अब अरहर को निशाना बना रहे हैं।