बाड़ा में बना रहे थे महुआ शराब, महिला सहित तीन गिरफ्तार
कोरबा 26 दिसम्बर। भलपहरी (मुक्ता) के कुछ ग्रामीणों ने घर के पीछे डबरी को घेरकर बनाए बाड़ा में कच्ची शराब बना रहे थे। जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी, तब बाड़े के भीतर रखे 134 लीटर महुआ शराब मिला। साथ ही 720 किलो महुआ लहान को जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया। मामले में एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
कलेक्टर सौरभ कुमार द्वारा अवैध शराब समेत मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने निर्देश दिया है, इसके बाद सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी की अगुवाई में वृत्त प्रभारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक डा सुकांत पांडेय और उनकी टीम ने कार्रवाई की। उपनिरीक्षक पांडेय को मुखबीर ने सूचना दी कि ग्राम भलपहरी के मुक्ता में कुछ ग्रामीणों ने डबरी को घेरकर बाड़ा बनाया है और उसमें अवैध शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर पांडेय ने मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, नगर सैनिक प्रजेश सिंह, कुंदन चंद्रा, पवन राजवाड़े व कृष्णा राजवाड़े के साथ दबिश दी। इस दौरान जवाहर व लक्ष्मीन से 88 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। उनसे 560 किलो महुआ लहान भी मिला, जबकि कुमार सिंह 46 लीटर महुआ शराब और 160 किलो महुआ लहान के साथ हत्थे चढ़ गया। टीम ने महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।