श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

कोरबा 23 दिसम्बर। श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में अपना दो दिवसीय वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाया । बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, साथ ही संगीत की मधुर ध्वनियों के साथ अपना रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रथम दिवसीय कार्यक्रम में प्रीप्रायमरी व प्रायमरी तक के छात्रध्छात्राओं हेतु आयोजित था । जिसमें नन्हें मुन्नें बच्चों ने अपनी प्रतिभा को मंच से प्रदर्शित किया ।

कार्यक्रम का शुभारभ माता सरस्वती व महाराजा अग्रसेन जी की पूर्जा अर्चना के साथ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्री श्रीकांत बुधिया उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रीमती शोमा सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा वार्षिकोत्सव से बच्चों में एक नई उर्जा का संचार होता है। वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मंच से करते हैं । श्री अग्रसेन शिक्षण समिति स्कूल के अध्यक्ष जयराम बंसल ने मंचीय उद्बोधन में कहा कि आज के समय मे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व विभिन्न कार्यक्रम में भी भाग लेना जरूरी है । इससे बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। आज बच्चों ने अपने अभिभावको के साथ अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर मिलता हैै मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चो को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। वे अपनी पढाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा इस दिन प्रदर्शित करते हैं । हर माता-पिता अपने बच्चों को आगे बढते हुए देखना चाहते हैं । इस दिन वे अपनी कला का प्रदर्शन कर आगे बढने का प्रयास करते हैं। द्वितीय दिवस में मिडिल एवं हाई हायर सेकेण्डरी तक छात्र.छात्राओं हेतु आयोजित था। जिसमें वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज जी उपस्थित हुए उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि यह स्कूल हर साल नई उॅंचाइयों को छू रहा है। अग्रसेन विद्यालय अग्रवाल समाज सेवाभावी समाज है। सभी क्षेत्रों में यह अपना योगदान देते हैं । इन्होने शिक्षा के क्षेत्र. में स्कूल से शुरू कर महाविद्यालय तक यात्रा की है। छात्र.छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में आगे आना चाहिए। अपनी क्षमता को अन्य क्षेत्रों में भी प्रदर्शित करना चाहिए।

दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यकम में बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर आयोजित खेलकूद व अन्य कार्यक्रमों मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रध्छात्राओं को मंच से सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा राजस्थानी, पंजाबी, कश्मीरी, मराठी, छत्तीसगढ़ी व विभिन्न धुनों पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अभिभावकगण भी अपनी बच्चों की प्रतिभाओं के देखकर विद्यालय की प्रसंशा की। वार्षिकोत्सव की व्यवस्थाओं में छात्र प्रतिनिधियों ने अपने सहपाठियों के बीच अनुशासन बनाए रखने में अपनी महत्चपूर्ण भूमिका अदा की । इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों के बीच अन्य गतिविधियों में अपना मार्गदर्शन देकर व प्रशिक्षित करा मंच में अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करने में विशेष योगदान दिया। जिसकी अभिभावकों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के सचिव शिव अग्रवाल, मिडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल, श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के सचिव संजय बुधिया, कोषाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्य मनोज झा, अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय के पूर्व अधक्ष्य छेदीलाल अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती अग्रवाल, सचिव मुकेश गोयल, कोशाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के सदस्य जगदीश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल व अग्रबन्धु उपस्थित रहे।

Spread the word