बच्चों को भ्रमण कराकर दी गई औषधि पौधो की जानकारी
कोरबा 21 दिसम्बर। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं संचालनालय के आदेशानुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोईदा में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार जैन के मार्गदर्शन में ब्लॉक संयोजक डॉ. जी.आर. प्रभुवा, डॉ. सीमा पाटले एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बारे में जानकारी सहित दिनचर्या ऋतुचर्या, योग प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया।
शासकीय औषधालय में बच्चों को भ्रमण करा औषधि पौधों की जानकारी एवं पहचान कराई गई। इस मौके पर प्रधान पाठक होरी लाल पाटले, सत्यप्रकाश खांडेकर, उषा बर्मन, श्रीधर सिंह, योगेश नेताम सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।