देवमट्टी में हाथियों ने मचाया उत्पात
कोरबा 20 दिसम्बर। पसान व केंदई रेंज में सक्रिय 32 हाथियों का दल अब जटगा रेंज में पहुंच गया है। हाथियों के इस दल ने बीती रात रेंज के देवमट्टी गांव के चिकनीपारा में भारी उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों के खेतों व बाड़ी में लगे आलू-अरहर की फसल को रौंदकर मटियामेट कर दिया। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। प्रारंभिक तौर पर हाथियों के इस उत्पात से हजारों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार हाथियों का दल शाम ढलने के बाद जंगल से निकला और रास्ता तय करते हुए आधी रात के लगभग जटगा रेंज अंतर्गत देवमट्टी गांव पहुंच गया। हाथियों ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया और बारी-बार से आधा दर्जन ग्रामीणों के खेतों व बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे आलू व अरहर के फसल को बुरी तरह रौंद दिया। ग्रामीणों को हाथियों के आने तथा फसल रौंदे जाने की जानकारी आज सुबह तब लगी जब वे फसल को देखने खेतों में गए तो वहां लहलहाती फसल के बजाय उसे रौंदा हुआ पाया और पास में हाथियों के पैरों के निशान भी थे।
ग्रामीणों को यह समझने में देर नहीं लगी कि हाथियों ने उनकी मेहनतों पर पानी फेर दिया है। इसकी तत्काल सूचना ग्रामीणों द्वारा रेंजर उत्तम मिश्रा को दी गई जिस पर रेंजर ने अपने स्टाफ को सर्वे के लिए देवमट्टी गांव रवाना किया। हाथियों का एक अन्य झुंड केंदई रेंज के कापानवापारा में घूम रहा है। इस झुंड ने भी यहां आधा दर्जन ग्रामीणों के अरहर फसल को रौंद दिया है।