सराफा दुकान में सेंधमारी की कोशिश

कोरबा 17 दिसम्बर। कोसाबाड़ी स्थित एक सराफा दुकान में पिछली रात बदमाशों ने सेंधमारी करनी चाही। पुलिस के आने की आहट मिलने से बदमाश भाग खड़े हुए। जबकि महाराणा प्रताप चौराहा के पास मुख्य मार्ग पर संचालित एक गिफ्ट सेंटर में पिछली रात चोरी की घटना हो गई। कैश काउंटर में रखा दुकान संचालक का पर्स चोर के द्वारा पर कर दिया गया। यहां पर लगी सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है। मानिकपुर पुलिस को इस बारे में अवगत कराया गया है।

शनिवार की रात्रि यह घटना कोसाबाड़ी चौराहे के पास संचालित राधिका ज्वेलर्स में हुई। बताया गया कि संचालक शेखर सोनी रात्रि 9 बजे व्यवसाय समाप्त करने के बाद अपने घर चला गया। देर रात को दुकान के पिछले हिस्से की दीवार पर सेंध लगाने की कोशिश अज्ञात तत्व कर रहे थे। पेट्रोलिंग के लिए निकली पुलिस की अचानक इस तरफ आना हुआ। पकड़े जाने के डर से बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। इससे सेंधमारी का प्रयास नाकाम हो गया। आज सुबह संचालक को इस बारे में जानकारी हुई। उसने घटनाक्रम की खबर मिलने पर राहत की सांस ली। चोरी की एक अन्य घटना पिछली रात्रि लगभग 8 बजे के आसपास कन्हैया गिफ्ट सेंटर में हुई। गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से महाराणा प्रताप चौराहा को जाने वाले रास्ते पर ट्रेडीबियर और खिलौनों की दुकान संचालित है। घटना से कुछ देर पहले दुकान संचालक कन्हैया सोनी नजदीक के एक मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गया हुआ था। दुकान के कैश काउंटर में उसने अपना पर्स छोड़ दिया था। जानकारी के अनुसार इसी दरमियान अज्ञात व्यक्ति दबे पांव संबंधित स्थान तक पहुंचा और उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मौके से ही उसने किसी व्यक्ति को अपने मोबाइल से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर भी किया। रात्रि लगभग 9रू00 बजे दुकान संचालक जब यहां पहुंचा तब उसे चोरी होने की जानकारी मिली। फौरी तौर पर संचालक के द्वारा अपनी दुकान पर सुरक्षा के उद्देश्य से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए तो इसमें सारी वास्तविकता सामने आ गई। मालूम चला कि अज्ञात व्यक्ति का प्रवेश उसके दुकान पर होता है जिसने शातिर तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। उसके द्वारा कुछ देर यहां रुकने के साथ अपने मोबाइल से किसी व्यक्ति को ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर भी किए गए।

सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे फुटेज में यह स्पष्ट हो रहा है। सोनी के द्वारा रात्रि में ही मानिकपुर पुलिस को इस बारे में अवगत कराया गया था जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जरूरी जानकारी ली। अगले दिवस इस बारे में आगे की जांच करने की बात कही गई। संचालक ने लिखित रूप से आज मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू से मिलकर पूरा प्रकरण साझा करने की बात कही है। वह चाहता है कि दुकान में घुसकर जिस व्यक्ति के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उसे दबोचने की कार्रवाई की जानी चाहिए।

Spread the word