पुलिस ने दो स्कूलों में किया जागरूकता कार्यक्रम, सुरक्षा को लेकर दी जानकारी

कोरबा 10 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ में बालिका और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से काम किया जा रहा है। पुलिस ने अभिव्यक्ति एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन को इसी उद्देश्य से लांच किया है। कटघोरा में पुलिस ने दो विद्यालयों में पहुंचकर जागरूकता कार्यक्रम किया और यहां अभिव्यक्ति को लेकर आवश्यक जानकारी दी।

थाना प्रभारी तेजस यादव और उनकी टीम बालिका महिला सुरक्षा को लेकर इन दिनों सक्रिय है। प्रोजेक्टर्स के माध्यम से अभिव्यक्ति एप्लीकेशन के माध्यम से इस बारे में लगातार मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कटघोरा नगर के दो विद्यालयों में पुलिस ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ इस दिशा में कामकाज किया। बताया गया कि अभिव्यक्ति एप्लीकेशन का निर्माण विशेष उद्देश्य से किया गया है जिसमें कई प्रकार के फीचर है जो आपातकाल में बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा करने के लिए अपनी भूमिका निभाता है। इसके जरिए पीडि़त पक्ष अपनी शिकायत पुलिस को कर सकता है जिस पर अत्यंत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। महिला सशक्तिकरण के दौर में इस प्रकार के मामलों में पूरी गति के साथ एक्शन लेने के लिए ऊपर से आदेश दिए गए हैं जिसके अंतर्गत हर कहीं काम हो रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभिव्यक्ति एप्लीकेशन उन सभी लाभार्थियों के एंड्रॉयड मोबाइल में होना चाहिए जो कामकाजी अथवा अन्य क्षेत्र से संबंधित है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में अन्य संस्थाओं में पहुंचकर अभिव्यक्ति के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Spread the word