वांछित गैंगस्टर को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

कोरबा 09 दिसम्बर। शहर के कुख्यात गैंगस्टर सोना उर्फ अलोग सागर को सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा,जिसके विरूद्ध प्राणघातक हमला, बलवा, भयादोहन एवं अनेक संगीन मामले दर्ज कर उन्हें विचारण के लिए न्यायालय पेश किये गए।

जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व शहर के पुरानी बस्ती नदी किनारे अभिषेक तुल्ली के ऊपर प्राणघातक हमला कर उसे मरणासन्न हालत में गैंगस्टर चिन्नापांडेय गिरोह के कृष्णा, गोलु, कोमल आदि सदस्यों ने छोड़ दिया था। उस दौरान इन लोगों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 360.23 धारा 294, 506, 34,365, 364 ए, 384, 307 भादवि के तहत मामला प्राणघातक मामला, भयादोहन का दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में गैंगस्टर पांडेय गिरोह का मास्टर माइंड सोना उर्फ आलोक सागर उम्र 28 पिता राजेश सागर निवासी धनवारपारा फरार हो गया था। जिसकी कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी किया गया था।

बताया जाता है कि आरोपी सोना सागर पुराना बस स्टैंड अंग्रेजी शराब दुकान में शराब खरीदने के लिए कल देर शाम आ रहा था, उसी दौरान मुखबीर ने इसकी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दे दी। जिसके बाद टीआई का कार्यवाहक प्रभार संभाल रहे एएसआई अजय सिंह ठाकुर ने अपने हमराह एएसआई टंकेश्वर यादव, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील राजपूत, तिरेन्द्र सोनी ने उसे घेराबंदी कर पुराना बस स्टैंड में धर दबोचा। आरोपी को उपरोक्त धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में आज कोरबा न्यायालय पेश किया जा रहा है।

आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई को लीड करने वाले एएसआई अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सोना सागर एक सप्ताह पूर्व शहर के सत्कार बार में भी हंगामा किया था। उस दौरान भी इसके विरूद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर प्रकरण को विचारण के लिए न्यायालय भेजा गया है। इसके विरूद्ध एक दर्जन के लगभग मामले दर्ज हैं।

Spread the word